23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विधायक जी! आने-जाने का रास्ता तो बनवा दीजिए

चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत की अंधारिया गांव में स्थित अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय प्राथमिक बालक विद्यालय का निरीक्षण करने रविवार को विधायक समीर मोहंती पहुंचे.

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत की अंधारिया गांव में स्थित अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय प्राथमिक बालक विद्यालय का निरीक्षण करने रविवार को विधायक समीर मोहंती पहुंचे. उन्होंने विद्यालय एवं छात्रावास का जायजा लिया. छात्रावास में रहने वाले बच्चों से अभिभावक बनकर बात की. समस्याएं सुनीं. लापरवाही बरतने पर विद्यालय के प्राचार्य राधामोहन प्रसाद एवं छात्रावास प्रबंधन को कड़ी फटकार लगायी. विद्यालय में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. कुल 60 बच्चे नामांकित हैं.

जबकि छात्रावास में महज 42 बच्चे ही उपस्थित थे. कम उपस्थिति देखकर विधायक ने नाराजगी जतायी. बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध और बिस्कुट देना है. छात्रावास प्रबंधन द्वारा कम मात्रा में दूध बच्चों को दी जा रही है. चिकन भी काफी कम मात्रा में मंगायी गयी थी. बच्चों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें फल और अंडे भी नहीं दिये जा रहे हैं. बच्चों की शिकायत को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ने कहा कि उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देंगे. जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा. प्रभात खबर ने छात्रावास में बच्चों को हो रही परेशानी से संबंधित एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होने पर विधायक ने विद्यालय और छात्रावास का निरीक्षण किया.

सड़क निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी

विद्यालय एवं छात्रावास जाने के लिए रास्ता नहीं है. खेत की मेड़ से होते हुए बच्चे छात्रावास और विद्यालय आना-जाना करते हैं. बरसात के मौसम में कृषि कार्य शुरू हो जाने से तथा लगातार बारिश होने से बच्चों को आवागमन में भी काफी परेशानी होती है. बच्चों ने कहा कि विधायक जी आने-जाने के लिए सड़क बनवा दें. इस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द जमीन मालिकों से बात कर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

बच्चों ने रसोइया पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

बच्चों ने छात्रावास के रसोइया पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. एक बच्चे ने रोते हुए विधायक से कहा कि छात्रावास का रसोइया उनसे दुर्व्यवहार करता है. यह सुनकर विधायक बिफर उठे. प्रधानाचार्य राधामोहन प्रसाद को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने ग्राम प्रधान सरकार किस्कु एवं ग्रामीण जन्मेजय महतो को रोज छात्रावास जाकर बच्चों का हाल जानने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel