जादूगोड़ा. ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ जादूगोड़ा की ओर से बुधवार को नवल टाटा हॉकी अकादमी में तीन दिवसीय झारखंड सेक्टर अंतर वाहिनी/ग्रुप केंद्र हॉकी प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जादूगोड़ा सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआइजी रमेश कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहा है, बल्कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के माध्यम से अपने जवानों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिये भी निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने खिलाड़ियों को भारतीय हॉकी की स्वर्णिम परंपरा को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में बताया गया कि यह प्रतियोगिता सीआरपीएफ के रैंकों में एकता, अनुशासन और प्रतिभा को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है. इस अवसर पर उप कमांडेंट नीरज कुमार व पवन कुमार, सहायक कमांडेंट जफर आलम, तरुण बेरा व मकसुद आलम, नवल टाटा हॉकी अकादमी के अधिकारी व बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

