9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आमी झुमुर झुमुर झुमुर रानी… गीत पर झूमे लोग

महुलिया आंचलिक कमेटी की गोल्डेन जुबिली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

गालूडीह. महुलिया आंचलिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने अपनी 50वीं वर्षगांठ (गोल्डेन जुबिली) धूमधाम से मनायी. सप्तमी से दशमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. ग्रामीणों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. लोककला, नाटक, बांग्ला जात्रा के साथ नृत्य-संगीत प्रस्तुत किये गये. मुख्य आकर्षण पश्चिम बंगाल की मंदिरा डांस परिवार टीम रही, जिनकी रंगारंग नृत्य व गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. झुमुर गीतों की प्रस्तुति जैसे “आमी झुमुर झुमुर झुमुर रानी ” और अन्य लोकगीतों पर लोगों ने तालियां बजायी. पूजा पंडाल और सांस्कृतिक मंच के आसपास मेले का आयोजन हुआ. खेल-खिलौनों, मिठाई और श्रृंगार की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. बच्चों के लिए झूला, चकरी और मनोरंजन की कई सामग्री उपलब्ध रही. आयोजन को समिति के सदस्यों ने ऐतिहासिक बनाते हुए गोल्डेन जुबली के रूप में यादगार बनाया. शुक्रवार को गाजे-बाजे और जुलूस के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

पायरागुड़ी में ””जीवन दिए प्रेम किनेछी”” का सफल मंचन

घाटशिला प्रखंड की बड़ाखुर्शी पंचायत स्थित पायरागुड़ी गांव में विजया दशमी की रात बांग्ला जात्रा का मंचन हुआ. पायरागुड़ी के हर गौरी ओपेरा ने बांग्ला जात्रा “जीवन दिए प्रेम किनेछी ” का सफल मंचन किया. जात्रा देखने आस पास के हजारों ग्रामीण जुटे. पश्चिम बंगाल की बहु चर्चित अभिनेत्रियों ने अभिनय और नृत्य से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. सामाजिक जात्रा में गांव के निधुवन साहू, भवानी महतो, गौरांगो साहू, कौशिक साहू, निताई साहू, सोमाय सिंह, निरंजन साहू, लालमोहन रजक, जयंत साहू व अन्य स्थानीय लोक कलाकारों ने बेहतरीन नाट्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन को सफल बनाने में पायरागुड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

बड़ाबोतला में ओड़िया जात्रा का मंचन :

डुमरिया के बड़ा बोतला दुर्गा पूजा मंडप में बुधवार को महानवमी पर बलि प्रथा देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए. यहां नवमी पूजा के दौरान बकरे के साथ-साथ भैंसे की बलि चढ़ाने की पुरानी परंपरा है. इस अवसर पर ओड़िया यात्रा का मंचन किया गया. दशमी के दिन पूजा के बाद कलश विसर्जन संपन्न हुआ, वहीं प्रतिमा विसर्जन लक्ष्मी पूजा के उपरांत किया जायेगा. क्रवार से जेडीएससी बड़ा बोतला की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और मेले की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 अक्तूबर को खेला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel