पटमदा.
पटमदा एवं बोड़ाम में धनतेरस पर 3 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा वहां 13 साल पहले शुरू हुई थी, जब विजया ऑटोमोबाइल्स के डीलर (गोपाल कुमार) ने पहल की. कमला होंडा के डीलर (ईशान गोप) ने प्रचार-प्रसार, जागरूकता अभियान और उपहार देकर ग्राहकों को आकर्षित किया. पहले साल ही एक दर्जन बाइक बुक हुईं, और उपहार के साथ डिलीवरी हुई थी. इसके बाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, बर्तनों, ज्वेलरी और जनरल स्टोर्स के दुकानदारों को भी शामिल किया गया, जिससे इस दिन बाजार सजने लगे और लोग सामूहिक रूप से खरीदारी करने लगे. इस बार बेलटांड़, पटमदा, काटिन और बोड़ाम के बाजारों में सुबह से भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक बिक्री झाड़ू की रही; बहुत लोगों ने झाड़ू खरीदी. हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस के कुल 357 दो-पहिया वाहन 15 दिन में बुकिंग होने के बाद डिलीवर किए गए, जिनका कारोबार करीब ढाई करोड़ रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

