13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्कूल को प्लस टू का दर्जा देकर शिक्षक देना भूल गया विभाग, इंटर के विद्यार्थियों का भविष्य भंवर मेंगालूडीहवर्ष 1969 में स्थापित महुलिया हाई स्कूल को वर्ष 2023 में पूर्व विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन ने प्लस टू का दर्जा दिलाया था. विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है. यहां इंटर के विद्यार्थियों को हाई स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे हैं. प्लस टू के लिए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. विद्यालय के एचएम संजीव पाल ने बताया कि इंटर के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. विद्यालय में 9वीं में 198 और 10वीं में 267 विद्यार्थी हैं. इनके लिए आठ शिक्षक हैं. वही शिक्षक 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. 11वीं में 93 विद्यार्थी (कला के 89 व विज्ञान के 4) और 12वीं के 60 विद्यार्थी (कला के 58 और विज्ञान के 2) हैं. तीन शिक्षक किये गये हैं प्रतिनियुक्त 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक नवीन कुमार मुर्मू इतिहास की कक्षा लेते हैं. अनिल कुमार चौधरी 3 दिन गणित और फिजिक्स की कक्षा लेते हैं. वहीं, मुरारी सिंह इतिहास और नागरिक शास्त्र की कक्षा लेते हैं. अगर 12वीं के सभी विद्यार्थी पहुंचते हैं, तो कक्षा में बैठाने की जगह नहीं होती है. 11 वीं की कक्षा साल 2023 में शुरू हुई. आज तक इंटर के शिक्षक नहीं मिले. हाई स्कूल में भी बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की कमी है.

गालूडीह : महुलिया प्लस टू स्कूल को वर्ष 2023 में मिला था इंटर का दर्जा

गालूडीह. वर्ष 1969 में स्थापित महुलिया हाई स्कूल को वर्ष 2023 में पूर्व विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन ने प्लस टू का दर्जा दिलाया था. विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है. यहां इंटर के विद्यार्थियों को हाई स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे हैं. प्लस टू के लिए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. विद्यालय के एचएम संजीव पाल ने बताया कि इंटर के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. विद्यालय में 9वीं में 198 और 10वीं में 267 विद्यार्थी हैं. इनके लिए आठ शिक्षक हैं. वही शिक्षक 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. 11वीं में 93 विद्यार्थी (कला के 89 व विज्ञान के 4) और 12वीं के 60 विद्यार्थी (कला के 58 और विज्ञान के 2) हैं.

तीन शिक्षक किये गये हैं प्रतिनियुक्त

12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक नवीन कुमार मुर्मू इतिहास की कक्षा लेते हैं. अनिल कुमार चौधरी 3 दिन गणित और फिजिक्स की कक्षा लेते हैं. वहीं, मुरारी सिंह इतिहास और नागरिक शास्त्र की कक्षा लेते हैं. अगर 12वीं के सभी विद्यार्थी पहुंचते हैं, तो कक्षा में बैठाने की जगह नहीं होती है. 11 वीं की कक्षा साल 2023 में शुरू हुई. आज तक इंटर के शिक्षक नहीं मिले. हाई स्कूल में भी बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की कमी है.

आंगनबाड़ी केंद्र का भवन एक किमी दूर बनाने से ग्रामीणों में आक्रोश, बच्चों को होगी परेशानी

धालभूमगढ़.

कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो के नये भवन का निर्माण लगभग एक किमी दूर करने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इसकी सूचना पर मंगलवार को उप मुखिया गुरुपद महतो ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में पता चला कि लगभग 15 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर व बदहाल कमरे में चलता है. इस कमरे में गैस सिलिंडर व चूल्हा रखकर पोषाहार बनता है. बच्चों को बरामदे में कचरा के पास बैठना पड़ता है. आंगनबाड़ी के लिए नये भवन का निर्माण लगभग एक किमी दूर बीआरसी भवन के पास हो रहा है. उप मुखिया ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे इतनी दूरी तय कर नहीं जा पायेंगे. इसके साथ रेलवे लाइन के पास पटनायकशोल के बच्चे हैं, जो इसी आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में आते हैं.

छह माह से पोषाहार नहीं मिला

सेविका सीमा साहा ने बताया कि केंद्र में 22 बच्चे नामांकित हैं. एक गर्भवती व दो धात्री माताएं रजिस्टर्ड हैं. छह माह से पोषाहार नहीं मिला है. बच्चों को ठंड में स्वेटर दिया गया है. एक रूम में केंद्र चलता है, जिसका किराया 1000 रुपये देना पड़ता है. वह भी तीन साल से नहीं मिला है. सेविका को बीएलओ की भी जिम्मेवारी दी गयी है.

सामुदायिक भवन के पास केंद्र का भवन बनाने की मांग

उप मुखिया गुरुपद महतो ने कहा कि केंद्र से इतनी दूरी पर भवन बनाने को लेकर विधायक व सीओ से मिलकर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के बगल में सरकारी जमीन है. वहां भवन का निर्माण किया जा सकता है. इस संबंध में विधायक सोमेश सोरेन ने वरीय पदाधिकारी से स्थल परिवर्तन की बात कही थी. मंगलवार को मुखिया विलासी सिंह ने भी राजस्व कर्मचारी अमीन के साथ सामुदायिक भवन के बगल वाले जमीन का मुआयना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel