चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित नया बाजार नागा बाबा मंदिर के समीप नागा क्लब द्वारा काली पूजा आयोजित की जा रही है. यहां दो लाख की लागत से भूत बंगला थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है. कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत दास, उपाध्यक्ष देवाशीष नाथ, सचिव आशीष नाथ, सह सचिव कमल सरदार, कोषाध्यक्ष विमल सरदार व संरक्षक संदीप चंद की देखरेख में पूजा की तैयारियां जोरों से की जा रही है. पंडाल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी हैं.22 अक्तूबर को रक्तदान शिविर
कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि 20 अक्तूबर को विधायक समीर मोहंती के द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन होगा. 21 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं, 22 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल स्थित पुरूलिया के मशहूर झूमर कलाकार कुंदन कुमार नाइट आयोजित होगी. 23 को महाप्रसाद वितरण के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. कमेटी के संरक्षक संदीप चंद ने बताया कि 22 अक्तूबर को पूजा स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. जिसमें रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

