घाटशिला.
मुसबानी की पाथरगोड़ा निवासी स्वाति हेंब्रम ने अंतरराष्ट्रीय क्योंकुशिन रियल फाइटिंग फुल कॉन्टैक्ट कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब हासिल किया. रविवार को घाटशिला के आमाईनगर स्थित काली मंदिर परिसर में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने उन्हें नई लेडीज साइकिल भेंट कर सम्मानित किया. इससे पहले उमेश कांत गिरि और अन्य कराटेकारों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. बाबूलाल सोरेन ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाता है. उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं व महिलाओं से आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने की अपील की व भरोसा जताया कि वे आगे भी कराटे खिलाड़ियों का सहयोग करेंगे. सोरेन ने बताया कि वे स्वयं कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक रह चुके हैं. कराटे प्रशिक्षक डाई शिहान उमेश कांत गिरि ने बताया कि स्वाति ने पश्चिम बंगाल के पायराडांगा में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप कप 2025 में काता स्पर्धा में द्वितीय व कुमिते में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर घाटशिला का मान बढ़ाया. मौके पर स्वाति के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

