घाटशिला.
घाटशिला में जानकारी के अभाव और दस्तावेजों की कमी से कई जरूरतमंद परिवार आज भी सरकारी आवास योजनाओं से वंचित हैं. कालचिती पंचायत के दीघा और एदेलबेड़ा गांव इसका जीता-जागता उदाहरण हैं, जहां करीब 40 परिवार रहते हैं, लेकिन केवल चार को ही अबुआ आवास का लाभ मिला है. बाकी परिवार अब भी आवास के इंतजार में हैं. गांव की शोभा रानी पातर ने बताया कि उनका परिवार खपरैल और मिट्टी के मकान में प्लास्टिक के तिरपाल के सहारे गुजारा कर रहा है. ठंड के मौसम में इसी घर में खाना बनाना और रहना काफी मुश्किल होता है. उनके पति धनंजय पातर खेती-बाड़ी और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. पंचायत स्तर पर ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आवेदन देने के बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी कई परिवार योजनाओं से वंचित हैं. मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने स्पष्ट किया कि धनंजय पातर के पास बैंक खाता और आधार कार्ड न होने से उन्हें लाभ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि 2025 में पंचायत को करीब 200 आवेदन मिले थे. 2026 में यदि आवास स्वीकृत होते हैं, तो पात्र परिवारों को प्राथमिकता से लाभ दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

