चाकुलिया.
चाकुलिया के कुचियाशोली चौक में शुक्रवार को झारखंड आंदोलन के अमर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान विधायक समीर कुमार महंती अपने समर्थकों के साथ शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि निर्मल दा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने झारखंड की अस्मिता, अधिकार और सम्मान के लिए जो संघर्ष किया, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए वे संकल्पित हैं. मौके पर झामुमो नेता सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, नगर अध्यक्ष मो. गुलाब, निर्मल महतो, गौतम दास, असगर हुसैन, भृतिसुंदर महतो, राकेश मोहंती, राम बास्के आदि उपस्थित रहे.जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए किया था आंदोलन
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड समिति ने विधायक कार्यालय छोलागोड़ा में शुक्रवार को अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के नेतृत्व में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मिर्जा सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे. उनकी कुर्बानी की ही देन है कि आज झारखंड राज्य बना. जल, जंगल और जमीन की रक्षा, झारखंड के लिए उनका बलिदान, झारखंडी अस्मिता के लिए उनका संघर्ष और अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज हम सभी को सच्चाई, न्याय और अधिकारों की लड़ाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी. मौके पर शंकर चंद्र हेंब्रम, जयपाल सिंह मुर्मू, भगत बास्के, अर्जुन मुर्मू, रामचंद्र हेंब्रम, भगत हांसदा, त्रिलोचन पंडा, सुरेश हेंब्रम, रामदास हेंब्रम मौजूद थे.राज्य की अस्मिता व अधिकारों के लिए दोनों ने संघर्ष किया
घाटशिला.
घाटशिला के झामुमो संपर्क कार्यालय में शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के नेतृत्व में शहीद निर्मल महतो का 38वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जगदीश भकत ने कहा कि झारखंड की माटी के इन सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने राज्य की अस्मिता और अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह हमेशा प्रेरणा देगा. मौके पर कान्हु सामंत, दुर्गा चरण मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, वकील हेंब्रम, विकास मजूमदार, सुखलाल हांसदा, सुशील मार्डी, मो जलील, बबलू हुसैन, दुर्गा मुर्मू, मंटू महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

