चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत चंदनपुर में बालू माफियाओं द्वारा खनन विभाग के अधिकारी से धक्का-मुक्की व चौकीदार को धक्का देकर बालू लदे 6 ट्रैक्टर लेकर भागने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. खान निरीक्षक अरविंद उरांव के बयान पर नौ लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में मिलन धीवर, जयंत महतो, लखन टुडू, कुंवर हांसदा, रंटु गोस्वामी, दिनेश पाल, यदु पाल, संजय हांसदा और हाडू मांडी शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.बालू माफियाओं का दुस्साहस : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुनील भोक्ता ने बताया कि बालू माफियाओं का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. खनन अधिकारी पर हमला करना उनके दुस्साहस को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द सभी नौ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.चाकुलिया में बालू तस्करी जोरों पर:
गौरतलब हो कि विगत सोमवार की शाम बालू तस्करी की गुप्त सूचना पर जमशेदपुर से खनन विभाग की टीम खान निरीक्षक अरविंद उरांव के नेतृत्व में छापामारी करने चंदनपुर पहुंची थी. जहां खनन विभाग की टीम ने बालू लदे 6 ट्रैक्टरों को पकड़ था. सभी ट्रैक्टरों को चंदनपुर में ही रोककर रखा गया था. इसी बीच बालू माफिया मौके पर पहुंचे और खान निरीक्षक से भिड़ गये व धक्का-मुक्की की. सभी ट्रैक्टरों को भागने का इशारा किया और चौकीदार को ट्रैक्टर से धकेल कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

