16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

पोटका थाना के सोहदा गांव की घटना, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

कालिकापुर. पोटका थाना के सोहदा गांव निवासी सुनील सिंह ने नशे में धुत होकर पत्नी नाम देवीसिंह (19) की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की मां ने सुनील सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पोटका थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुनील सिंह ने गांव के देवी सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. रविवार रात में सुनील सिंह एवं देवी सिंह गांव की पूजा में शामिल होकर घर लौटे थे. इस दौरान सुनील सिंह नशे में धुत था. सोमवार सुबह में देवी सिंह को बिस्तर पर मृत पाया गया. इसकी जानकारी सुनील सिंह ने अपनी सास सुजाता सिंह को दी. सुजाता सिंह बेटी के घर पहुंची, तो देखा कि देवी सिंह के नाक एवं मुंह से झाग निकल रहा है. इसके बाद सुजाता सिंह ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ने पोटका पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी रवि होनहागा घटनास्थल के पास पहुंचे. देवी सिंह के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुजाता सिंह ने बताया कि सुनील सिंह उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करता था. रात में सुनील सिंह ने उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पोटका पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी रवि होनहागा ने बताया कि पति सुनील सिंह पर शराब के नशे में पत्नी देवी सिंह को गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें