गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर गांव में निशीझरना पहाड़ की तलहटी पर बसा डुंगरीकुली गांव की सड़क बरसात में दलदल बन गयी है. गांव तक वाहन नहीं पहुंच पाते हैं. गांव में किसी के बीमार पड़ने पर मरीज को खटिया पर स्कूल तक लाते हैं. इसके बाद वाहन या बाइक से अस्पताल ले जाते हैं. गुड़ाझोर स्कूल से डुंगरीकुली तक सड़क नहीं है. पहाड़ी रास्ता है, जिसे ग्रामीणों ने साफ-सफाई कर चलने लायक बनाया था. बरसात में जंगल-झाड़ियों भर गयी. मिट्टी से दलदल बन गयी है. इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. साइकिल और बाइक से भी गांव तक जाना संभव नहीं हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पीसीसी सड़क की मांग की गयी, पर पहल नहीं हुई. कई बार ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं. यह सुनने वाला कोई नहीं है. इन दिनों गांव में मलेरिया का प्रकोप है. इससे मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को ग्रामीण सुरेश सिंह, इंद्रनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, समीर सिंह, मंगल सिंह, रुपाली सिंह, जगन्नाथ सिंह, निर्मल सिंह, बिरेन सिंह, जोसना सिंह, पसना सिंह आदि ने अपनी समस्या को लेकर विरोध जताया. सड़क निर्माण की मांग जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से की. यह गांव भूमिज बहुल है. अधिकतर ग्रामीण जंगल और मजदूरी पर आश्रित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

