जादूगोड़ा. घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने मंगलवार को साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड द्वारा संचालित राखा कॉपर माइंस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खदान क्षेत्र में जारी खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से कार्य की प्रगति, उत्पादन क्षमता तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. माइंस पहुंचने पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोजेक्ट) मलय दरीपा, सीनियर मैनेजर (एचआर एवं एडमिन) अभय पांडे और पब्लिक रिलेशन एवं लाइजनिंग अधिकारी अभिषेक सिंह ने विधायक का स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने हेलमेट पहनकर अपने सहयोगियों के साथ सॉफ्ट क्षेत्र पहुंचे. खनन प्रक्रिया को नजदीक से देखा. अधिकारियों ने खनन की तकनीकी व व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. विधायक ने कंपनी प्रबंधन से स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने, उद्योगों के विस्तार, उत्पादन क्षमता और सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास और रोजगार सृजन के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि विधायक निर्वाचित होने के बाद यह उनका पहला राखा कॉपर माइंस का दौरा था. मौके पर कालीपदो गोराई, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, रोवाम ग्राम के प्रधान मनोरंजन महतो, वन अधिकार समिति के सदस्य हरमोहन महतो, एसडब्ल्यूएमएल के मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) चंदन पात्रा और माइनिंग फोरमैन नीरज कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

