जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा में ठेका/संविदा श्रमिकों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. प्रबंधन, जिला प्रशासन, संविदा कर्मी प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई विस्तृत वार्ता के बाद सभी पक्षों में सहमति बनी. इसके साथ ही दो दिनों से ठप पड़े खदान और मिल के कार्यों को फिर से चालू किया गया. यूसिल प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मृतक संविदा कर्मी श्याम सोरेन के आश्रित के नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. आवश्यक दस्तावेज की जांच कर फाइल को आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. 15 फरवरी 2026 तक नियोजन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके अलावा एएमडी/आईइआरएल/यूसिल द्वारा अधिग्रहित भूमि के बदले रोजगार आवेदन से जुड़े मामलों की प्रक्रिया को भी निपटाने पर सहमति बनी. अगले 15 दिनों में ऐसे आवेदक जिनका नाम पूर्व में पंजीकृत नहीं है उन्हें आवेदन दाखिल करने का अवसर दिया जायेगा. इसके उपरांत एकल नामांकन वाले मामलों पर प्राथमिकता से कार्रवाई होगी, जबकि बहु-नामांकन मामलों पर अगली तिथि तक निर्णय सुरक्षित रहेगा. हड़ताल के दौरान 13 और 15 जनवरी को प्रभावित कार्य दिवसों की भरपाई छुट्टी/विभागीय समायोजन के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया, ताकि कार्य व्यवस्था सामान्य रूप से जारी रहे.
श्रमिक बी शिफ्ट में अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटे
सहमति बनते ही संविदा कर्मियों के प्रतिनिधियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. इसके बाद सभी श्रमिक बी शिफ्ट में अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटे. बी-शिफ्ट से खदान और मिल परिचालन पूरी क्षमता के साथ पुनः शुरू हुआ. बैठक में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जोर दिया कि भविष्य में किसी भी विवाद की स्थिति में संवाद और सकारात्मक पहल के माध्यम से समाधान खोजा जायेगा, ताकि उत्पादन प्रभावित न हो और श्रमिकों को भी उचित अधिकार मिले.वार्ता में ये थे मौजूद
यूसिल प्रबंधक की ओर से सीएमडी डॉ के आनंद राव, डीएफ बीके दास, एमके सिंघाई, मनोज कुमार, आरके मिश्रा, राकेश कुमार, एम महाली, एसके सेनगुप्ता, डॉ पीके ताम्रकार, जीके गुप्ता, तपाधिर भट्टचार्य, महेश कुमार शामिल रहे. वही संविदा कर्मी व जनप्रतिनिधि की ओर से घाटशीला विधायक सोमेश सोरेन, झामुमो नेता बाघराय मार्डी, ग्राम प्रधान मंगल सोरेन, पिथो मांझी, रूपक मंडल, सूरज पात्रों, धरमु टुडू, मानसिंह मांझी, जितराई हांसदा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

