घाटशिला. घाटशिला प्रखंड सांढ़पुरा स्थित जिला परिषद की भूमि पर बने मार्केट कॉम्प्लेक्स जो दस वर्षों से बंद पड़ा था. अब सरकार इसका एक नये रूप में उपयोग में लायेगी. इस संबंध में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने बताया कि इस परिसर में मेगा कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी. इससे स्थानीय युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और नौकरी के लिए सक्षम बनाया जायेगा. मेगा कौशल विकास केंद्र के लिए शुक्रवार से प्रशिक्षण के सामान पहुंचने लगे हैं. सामानों को परिसर में उतारा गया. इस केंद्र में सिलाई-कढ़ाई समेत अन्य तकनीक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जायेंगे.
58 दुकानदारों का आवंटन रद्द, राशि लौटायेगी सरकार
गौरतलब है कि यह मार्केट कॉम्प्लेक्स लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ा है. इस परिसर में 84 दुकानें, 14 शौचालय, 14 स्नानघर, 3 बड़े हॉल और कई छोटे कमरे हैं. इसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था. जिला परिषद कार्यालय द्वारा उन 58 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है, जिनके पास दुकानें आवंटित की गयी थीं. पर वर्षों से संचालन नहीं हो रहा था. इन दुकानदारों का आवंटन व इकरारनामा रद्द कर दिया गया है. उनकी सुरक्षित जमा राशि वापस की जायेगी.केंद्र खुलने से रोजगार के अवसर मिलेंगे
एमजीएम थाना के नारगा में पहले राज्य सरकार कौशल विकास केंद्र संचालित था. यहां एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी थे. आवासीय व्यवस्था थी. यहां अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के हुनर सिखाये जाते थे. यहां दूसरे राज्यों की कंपनियां आती थीं और कैंपस के तहत चयन कर रोजगार मुहैया कराया जाता था. इसके बंद होने से काफी संख्या में विद्यार्थी प्रभावित हुए. अब घाटशिला में कौशल विकास केंद्र खुलने से इस क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास का नया अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है