17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ग्राहकों से गुलजार रहा बाजार

दीपावली को लेकर रविवार को घाटशिला व मऊभंडार बाजार में दिनभर रौनक बनी रही.

घाटशिला.

दीपावली को लेकर रविवार को घाटशिला व मऊभंडार बाजार में दिनभर रौनक बनी रही. सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा के लिए मूर्तियां खरीदी. साथ ही दीयों, सजावट की वस्तुएं, मिठाई और फल की खरीदारी करते नजर आये. मऊभंडार बाजार व घाटशिला, फूलडुंगरी, काशिदा, सांढ़पुरा समेत आसपास के मुख्य बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. दुकानों पर दीपावली के पूजन के लिए मिट्टी दीया की खूब बिक्री हुई. सजावट के सामान जैसे रंगीन लाइट, चुन्नी, आम पत्ता, रंगोली, कैंडल और रंगीन दीयों की बिक्री भी जोरों पर रही. शहर के चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकानों में दीपक, पटाखे और अन्य सजावटी सामान की बिक्री दिनभर होती रही. वहीं, घर-घर में रंग-बिरंगी लाइटें और सजावट से दीपावली का उल्लास झलकने लगा है. दुकानदार आकाश शाह ने बताया कि सोमवार को ग्राहकों की संख्या में और बढ़ने की संभावना है.

सामग्रियों के दाम

दीया 2 से 20 रुपये पीस, रंगीन दिया 10 रुपये पीस, दीपावली मूर्ति 100 से 250 रुपये तक, बड़ी मूर्ति 950 रुपये, चुनरी 10 रुपये प्रति पीस, मोमबत्ती 40 रुपये प्रति पैकेट, रंगोली पाउडर 10 रुपये प्रति पैकेट, सजावट के सामान 20 से 40 रुपये तक, खोई : 20 रुपये प्रति पैकेट, हाथी-घोड़ा सेट 20 रुपये प्रति पैकेट, गेंदा फूल का माला 60 रुपये पीस.

फलों की कीमत : सेब 120 रुपये प्रति किलो, संतरा 160 रुपये प्रति किलो, नाशपाती 160 रुपये प्रति किलो, केला 60 रुपये प्रति दर्जन , नारियल 50 से 60 रुपये प्रति पीस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel