डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में गर्मी आते ही मलेरिया का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है. गुरुवार को मलेरिया से ग्रसित चार मरीज डुमरिया सीएचसी इलाज के लिए पहुंचे, जो 18 साल से कम उम्र के थे. इसमें कालीमाटी के 6 वर्षीय श्रीधर गोप, बनकाटी के 10 वर्षीय रुपाली महाकुड़, चाकड़ी गांव आये 11 वर्षीय कृष्णा लेयांगी, 16 वर्षीय किशुन लेयांगी परिजनों के साथ सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे थे. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसके अलावे भीतर चाकड़ी के 48 वर्षीय बारी सिंह मलेरिया से पीड़ित होकर सीएचसी में इलाजरत है. इन मरीजों का इलाज डॉ कल्याण महतो की देखरेख में चल रहा है. डॉ कल्याण महतो ने बताया गर्मी बढ़ने के साथ ही सीएचसी में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. डुमरिया प्रखंड के मलेरिया जोन के कुछ गांवों में जांच में ऐसे व्यक्ति भी मलेरिया पॉजिटिव पाये जा रहे हैं, जिसमें मलेरिया का कोई लक्षण नहीं है. वे अपने दिनचर्या में लगे हैं. इस तरह के मामले सबसे ज्यादा भीतरआमदा तथा माड़ोतोलिया गांव से आ रहे हैं.
माड़ोतोलिया गांव में 43 की जांच हुई, 25 पॉजिटिव
डुमरिया के सुदूर जंगल के बीच बसा माड़ोतोलिया गांव में 25 लोग मलेरिया से ग्रसित पाये गये हैं. एमपीडब्लू की टीम गांव जांच करने पहुंची. टीम ने 43 लोगों के जांच की. इसमें 25 मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. यह चिंता का विषय है. मलेरिया पॉजिटिव पाये जाने वालों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. सभी को टीम द्वारा दवा मुहैया करायी गयी है. डुमरिया सीएचसी के एमपीडब्लू की टीम द्वारा लगातार मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित गांवों में जांच कर मरीजों को दवा दी जा रही है.
…कोट…
सीएचसी की ओर से 13 टीमें बनाकर मलेरिया, एनीमिया आदि की जांच संभावित गांवों व स्कूलों में की जा रही है. लोगों को थोड़ा जागरूक भी होना होगा. सभी मलेरिया जोन गांव में मच्छरदानी का वितरण किया गया है. अधिकर लोग इसका प्रयोग नहीं करते. हमारे चिकित्सक, एएनएम, एमपीडब्लू इसमें लगे हुए हैं.
– डॉ शायबा सोरेन, चिकित्सा प्रभारी, डुमरिया सीएचसीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है