10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दिवंगत सुनील महतो के आदर्श व विचारधारा अनुकरणीय

चाकुलिया. सिमदी में पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा का हुआ अनावरण

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के सिमदी चौक पर रविवार को पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण शहीद की पत्नी पूर्व सांसद सुमन महतो, विधायक समीर मोहंती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की पुत्री स्नेहा महतो ने किया.

सुनील महतो वीर योद्धा थे: विधायक

मौके पर मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती ने कहा कि शहीद सांसद सुनील महतो वीर योद्धा थे. उन्होंने समाज के लिए अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में जो काम किया है, आज भी दिखाई देती है. उनके आदर्श, विचारधारा और ईमानदारी अनुकरणीय है. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, मीता, कुड़मी नेता राजेश महतो, लालटु महतो, हरमोहन महतो, घनश्याम महतो, कोकिल चंद्र महतो, गिरीश चंद्र महतो, वासुदेव महतो, निर्मल महतो, भृतिसुंदर महतो, मनोज महतो, कृति सुंदर महतो, मणिन्द्रनाथ महतो, केके शुक्ला, आनंद बिहारी दुबे, प्रिंस सिंह, परितोष सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, अवधेश सिंह, खगेन चंद्र महतो, भूतेष पंडित, मुरारी लाल शर्मा, शिवचरण हांसदा, बलराम महतो आदि उपस्थित थे.

आम व खास दोनों को साथ लेकर चलने की क्षमता थी : केशव महतो कमलेश

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील महतो की असामयिक मौत नहीं होती, तो वे झारखंड के भविष्य के नेता के रूप में उभरने वाले व्यक्तित्व थे. उनमें आम और खास दोनों को साथ लेकर चलने की क्षमता थी. सुनील महतो की मौत झारखंड के लिए काला अध्याय के समान है. वे संसद में आम लोगों के मुद्दों को जोरदार तरीके से रखने के लिए प्रसिद्ध थे. उनकी प्रतिमा का अनावरण करना बेहद ही प्रशंसनीय कार्य है.

जमीनदाता हुए सम्मानित :

सिमदी निवासी प्रदीप महतो एवं प्रशांत महतो ने शहीद सुनील महतो की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अपनी जमीन दान दी. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रद्युत महतो एवं प्रशांत महतो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

पति की याद में डबडबा गयीं पत्नी सुमन महतो की आंखें

शहीद सांसद सुनील महतो की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान झुमुर गीत का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोग झुमुर गीत सुनने के लिए मौके पर पहुंचे. अतिथियों के मौके पर पहुंचते ही महिला कलाकार ने शहीद सांसद सुनील महतो के शहीद होने की घटना से संबंधित एक गीत सुनाया. इसे सुनकर शहीद की पत्नी पूर्व सांसद सुमन महतो की आंखें डबडबा गई. जब तक वह गीत बजता रहा, तब तक सुमन महतो रोती रहीं.

जमीन देने वालों का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता : सुमन महतो

पूर्व सांसद सुनील महतो की पत्नी सुमन महतो ने कहा कि आज जब लोग 1 इंच जमीन के लिए भाई-भाई की जान लेने पर तैयार हो जाते हैं. ऐसे समय में प्रद्युत महतो एवं प्रशांत महतो ने मेरे पति की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन दिया है. इस कर्ज को कभी नहीं चुकाया जा सकता है. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया.

युवाओं के लिए प्रेरक होगी सुनील महतो की प्रतिमा : प्रदीप बलमुचु

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि शहीद सुनील महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जाना बेहद ही प्रसंशनीय कार्य है. सांसद रहते सुनील महतो ने जो कार्य किए हैं उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने बहादुरी के साथ नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त किया है. उनकी प्रतिमा युवाओं को देश सेवा एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel