पोटका. कोल्हान प्रसिद्ध हरिणा मेला का शुभारंभ रविवार को विधिवत रूप से हुआ. यहां सुबह पाट भोक्ता पूजा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे. शाम में मेले का आनंद लेने के लिए हजारों लोग शामिल हुए. रजो संक्रांति पर लगनेवाला यह प्रसिद्ध मेला लगातार पांच दिनों तक चलेगा. यहां सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. रविवार को पूजा-अर्चना करने के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार सपरिवार पहुंचे. उन्होंने उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रजो संक्रांति पर लगने वाला हरिणा मेला कोल्हान के प्राचीन मेला में एक है. हरिणा बुढ़ा बाबा क्षेत्र के लोगों को सुख, शांति और समृद्धि मिले. यही कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि हरिणा मुक्तेश्वरधाम एक प्रसिद्ध स्थल बन गया है. यहां के विकास को लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं. इस मौके पर श्री सरदार के सौजन्य से भक्तों के बीच चना-गुड़ का वितरण किया गया.
जमीन पर लेटकर पहुंचे भोक्ता, मंदिर में की पूजा-अर्चना
रविवार को शिव भक्तों ने हरिणा के भोक्ता तालाब एवं शिव सागर में स्नान कर पूरे विधि विधान के साथ हरिणा बुढ़ा बाबा मंदिर पहुंचे. यहां बाबा को जलार्पण किया. इसके बाद पूजा शुरू हो गयी. यहां भोक्ता पूजा के लिए देर रात में ही दूर-दराज से भक्त पहुंच गये थे. जबकि आसपास के भक्त सुबह में पहुंचे. इस दौरान कोई भोक्ता लेटकर मंदिर पहुंचे, तो कोई भोक्ता पैदल चलकर पहुंचे.
दोपहर के बाद मेला में लगी भीड़
हरिणा मुक्तेश्वरधाम आश्रम में जहां सुबह में पूजा पाठ करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे, वहीं दोपहर के बाद मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां दोपहर के बाद से मीना बाजार शुरू हो गया. इस मीना बाजार में बिजली झूला, डिस्को झूला, रेलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी आदि के झूले लगाये गये हैं. युवाओं के मनोरंजन के लिए बुगी-बुगी भी सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

