पटमदा. पटमदा प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन जल्ला बीआरसी मैदान में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी व अंडर-14 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा, अंडर-17 बालक वर्ग में मॉडल स्कूल पटमदा व अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा, अंडर-19 बालक वर्ग में आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुड़दा व अंडर-19 बालिका वर्ग में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा, वहीं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय पटमदा व अंडर-14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वारीडीह, अंडर-17 बालक वर्ग में एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा व अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा, अंडर-19 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी व अंडर-19 बालिका वर्ग में एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा रहा. प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल नेतृत्व और संचालन में बीपीओ शकुंतला महतो, खेल शिक्षक राहुल कुमार, श्याम पद गोप, महेश द्विवेदी, अरविंद कोयला, डॉ समीर, रविनरेश, प्रबोध कुमार महतो, हरप्रीत कौर, चंद्रशेखर आचार्य, अजीत कुमार, अमरेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.
अंडर-14 बालिका वर्ग में नागा विद्यालय की टीम बनी विजेता
पाेटका प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका के अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में फुटबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स, वालीबॉल, रस्सा-कस्सी, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, जेवलिन थ्रो व डिस्कस थ्रो जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया. अंडर-14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागा की टीम ने प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता जीती. फाइनल मुकाबले में नागा की बालिकाओं ने केजीबीवी टीम को हराया. प्रतियोगिता में प्रखंड के मध्य, उच्च व प्लस टू विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अब प्रखंड स्तर के विजेता टीमों का मुकाबला जिला स्तर पर होगा. बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. शिक्षक दशरथ सिंह सरदार, वीर प्रताप मुर्मू, अनिल मुंडा, खगेन सरदार, कमललोचन सरदार, दिलीप बेसरा व अन्य खेल शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

