घाटशिला. घाटशिला के विभूति भवन प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि आगामी उपचुनाव में उनकी पार्टी और झारखंड आंदोलनकारी मंच झामुमो का समर्थन करेगा. हमारी सबसे बड़ी मांग है कि घाटशिला के दामपाड़ा स्थित “लेदा संथाल विश्वविद्यालय ” को सरकारी मान्यता दी जाये. उन्होंने सवाल उठाया कि जब उत्तर प्रदेश में हिंदू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ में मुस्लिम विश्वविद्यालय स्थापित और मान्यताप्राप्त हो सकते हैं, तो झारखंड में संताल विश्वविद्यालय क्यों नहीं हो सकता. 2 अक्टूबर 2017 को लेदा में इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी, लेकिन आज तक राज्य सरकार से मान्यता नहीं मिली. कोई ठोस कदम सरकार ने नहीं उठाया. पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी विश्वविद्यालय खोलने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस विषय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे. रांची जाने पर पूर्व मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन भी उनके साथ रहेंगे. बेसरा ने साफ किया कि अब उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, लेकिन उनकी अंतिम इच्छा है कि घाटशिला में विश्वविद्यालय की स्थापना हो और सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाये. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्य सुरेश चंद्र मुर्मू, अतु हांसदा, सूर्य महली, कुसु महाली, फागु हेंब्रम, राहुल हांसदा, इरफान हुसैन, होपना हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

