पोटका. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को तेतला स्थित इम्पेरियल रिसॉर्ट में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 34 पंचायतों के पंचायत पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार मौजूद थे. बैठक में प्रत्येक पंचायत की सांगठनिक स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. विधायक ने पंचायत और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ संगठन और जनता के बीच पुल का काम करें. सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर मिले इसके लिए कार्यकर्ता पंचायत, प्रखंड और विधायक कार्यालय से निरंतर जुड़े रहें. प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि सभी पंचायतों से दो-दो विकास योजनाओं के प्रस्ताव, साथ ही खराब जलमीनार, धुमकुड़िया भवन और जाहेरथान घेराबंदी जैसी आवश्यकताओं की सूची तैयार की गई है. झामुमो प्रखंड कमेटी हर मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाएगी. बैठक में सुनील महतो, शंकर चंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है