बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में झामुमो प्रखंड कमेटी का सम्मेलन शुक्रवार को हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. यह गरीबों के हितों की चिंता करती है. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है. हेमंत सरकार हर हाथ को मजबूत करने का काम कर रही है. हमारी सरकार विकास को नयी दिशा दे रही है. आने वाले दिनों में बेहतर बहरागोड़ा का निर्माण होगा. इसका शुभारंभ हो चुका है. मौके पर मोहन कर्मकार, बाघराय मार्डी, पद्मावती महतो, नवरत्नम दास, पीके राय, रामदास हांसदा, दीपक महापात्र, प्रो श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, शास्त्री हेंब्रम,अर्जुन पूर्ति, ललित मांडी, जगदीश साव, समीर दास, गोपन परिहाडी, गोल्डी तिवारी, सुदीप पटनायक, तपन ओझा, नव कुंवर, लालमोहन मुर्मू, सागर हुसैन, मदन मन्ना आदि उपस्थित थे.
नौवीं बार प्रखंड अध्यक्ष बने असित मिश्रा
सम्मेलन में प्रखंड कमेटी के गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में सुनील महतो एवं पिंटू दत्ता शामिल हुए.अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार असित मिश्रा, रासबिहारी साव एवं कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मिंटू पाल, सुमित माइती, विश्वजीत ओझा का नाम सामने आया. चुनाव में पंचायत कमेटी के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने बैलट पेपर पर चुनाव किया. इसमें भारी मतों से जीत हासिल कर नौवीं बार प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्र बने. कोषाध्यक्ष के रूप में मिंटू पाल ने जीत हासिल की, जबकि सचिव के पद पर गुरुचरण मांडी निर्विरोध चुनाव जीता. विधायक ने सभी नवनिर्वाचित पार्टी के पदाधिकारी को पट्टा एवं माला पहनकर स्वागत किया. आठवीं बार प्रखंड अध्यक्ष बने असित मिश्रा ने कहा कि पंचायत के प्रत्येक पंचायत पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. जिस आशा के साथ मुझे वोट देकर विजयी बनाया हम ईमानदारी से अपना काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है