बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत अंतर्गत झरिया गांव के मुंडा टोला में ग्रामीण पेयजल समस्या का दंश से झेल रहे हैं. टोला की एकमात्र सोलर जलमीनार विगत 2 साल से खराब पड़ी है. यह योजना 14वें वित्त आयोग से वर्ष 2019-20 में बनी थी. वर्तमान में टोला में पानी के लिए हाहाकार मचा है. टोला में लगभग 40 परिवार निवास करते हैं. यहां के लोग दूसरे टोले से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 2 साल से सोलर जलमीनार खराब होने की शिकायत पंचायत जनप्रतिनिधि व विभाग को कर रहे हैं. आज तक किसी प्रकार की पहल नहीं हुई. गर्मी आते ही पेयजल समस्या गंभीर हो जाती है. गाय- बकरी को भी पानी नहीं मिल पा रहा है. टोला के लोग दूसरे टोला में जाकर पानी लाकर अपने प्यास बुझा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सोलर पंप की मरम्मत हो, वरना गांव के लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
मनोहर कॉलोनी में एक दर्जन चापाकल खराब, दूर से पानी ला रहीं महिलाएं
घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत स्थित मनोहर कॉलोनी बस्ती में लगभग एक दर्जन चापाकल खराब है. वहीं तीन जलमीनारों में दो चल रही है. एक खराब है. महिलाएं दूर से पानी लाकर किसी तरह प्यास बुझा रही हैं. बस्ती के रघु कालिंदी, गौतम कालिंदी, दशरथ कालिंदी, बबलू कालिंदी, रवि कालिंदी आदि ने बताया कि बबलू कालिंदी के घर के समक्ष एक चापाकल खराब है. जलमीनार से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है. प्रदीप कालिंदी, रजिया देवी, सुकलाल किस्कू, रवि पात्र, महावीर दास, संजीव ,पात्र, माकड़ी टुडू, सोनू मुर्मू, महावीर दास, संजय दास, बिरधा दास के घर के समक्ष के चापाकल खराब पड़े हैं. घाटशिला प्रखंड की बीडीओ युनिका शर्मा ने सभी पंचायतों से खराब चापाकल व जलमीनार की रिपोर्ट मांगी है. बीपीआरओ व धरमबहाल पंचायत सचिव धरमू उरांव ने बताया कि धरमबहाल पंचायत से सभी जगह से सूची आयी है. खराब चापाकलों की मरम्मत के दिशा में पहल की जा रही है. मनोहर कॉलोनी में कई चापाकल डेड पड़े हैं. कई चापाकल को बनाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है