10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बहरागोड़ा कॉलेज का भवन जर्जर, छत से गिर रहा प्लास्टर

बहरागोड़ा कॉलेज . 56 वर्ष पहले मूल भवन और 43 वर्ष पहले बना था प्रशासनिक भवन

बहरागोड़ा कॉलेज . 56 वर्ष पहले मूल भवन और 43 वर्ष पहले बना था प्रशासनिक भवनबहरागोड़ा. बहरागोड़ा कॉलेज का मूल भवन और प्रशासनिक भवन जर्जर स्थिति में है. छत से प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. बरसात में स्थिति और खराब है. परीक्षा विभाग के कार्यालय की छत का प्लास्टर गिर चुका है. इसके कारण बरामदे में बैठकर परीक्षा नियंत्रण का काम चल रहा है. लगभग 8 वर्ष पूर्व एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य को स्वीकृति मिली थी. संवेदक काम को अधूरा छोड़कर फरार हो गया. ज्ञात हो कि कॉलेज का मुख्य भवन करीब 56 वर्ष पहले बनाया गया था. वहीं, प्रशासनिक भवन लगभग 43 वर्ष पहले बना था.

कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

ज्ञात हो कि परीक्षा का आयोजन और संचालन उक्त भवन से होता है. छत का प्लास्टर लगातार टूट रहा है. हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है. जनप्रतिनिधि भी पहल नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इसके पहले पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक देवी पद उपाध्याय, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी आदि ने कॉलेज के विकास के लिए पहल की थी.

क्या कहते हैं प्राचार्य

प्रभारी प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा ने कहा कि 56 वर्ष पूर्व बने कक्षा व प्रशासनिक भवन जर्जर हालत में है. इसकी मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत हुई थी. छह वर्ष पहले संवेदक काम छोड़कर फरार हो गया है. किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है. मैंने इसकी जानकारी कुलसचिव को पत्र के माध्यम से दी है.

घाटशिला कॉलेज में एचसीएल टेक का चयन शिविर, 82 छात्रों ने कराया पंजीकरण

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत मंगलवार को घाटशिला कॉलेज में चयन शिविर आयोजित हुआ. इसमें कुल 106 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें 93 सुयोग्य पाये गये. इनमें 82 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कर चयन प्रक्रिया में रुचि दिखायी. छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण और नौकरी की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली. शिविर में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जायेगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों का ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, उसके बाद एचआर इंटरव्यू और अंत में इंग्लिश वर्सेंट टेस्ट आयोजित होगा. सभी चरणों में सफल होने वाले छात्रों को एचसीएल टेक में नौकरी का अवसर मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. एचसीएल टीसीएस की ओर से नौकरी का अवसर प्रदान किया जायेगा. इसके साथ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अवसर मिलेंगे. एचसीएल टेक बी में चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. मौके पर एचसीएल टेक के झारखंड स्टेट हेड राजा कुनाल और क्लस्टर लीड मणबिंदु साहा विशेष रूप से उपस्थित थे. दोनों अधिकारियों ने छात्रों को एचसीएल टेक में उपलब्ध अवसरों और आइटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी. चयनित विद्यार्थियों को छह महीने की आवासीय ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर करनी होगी. इसके बाद छह महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel