घाटशिला.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ सुनील चंद्र और एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने मंगलवार को राजस्टेट और पावड़ा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि बारिश के कारण राजस्टेट मैदान में भारी जल जमाव है. इस वजह से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह माझी परगना महाल भवन के निकट स्थित पावड़ा मैदान में आयोजित किया जायेगा. एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के साथ स्कूलों की झांकियां भी पावड़ा मैदान में ही प्रस्तुत की जायेगी. मौके पर डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ निशांत अंबर, कालीराम शर्मा समेत आयोजन समिति के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं का अभ्यास 13 अगस्त को होगा. यह अभ्यास घाटशिला के पावड़ा मैदान में होगा. अभ्यास का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह जानकारी एसडीओ सुनील चंद्र ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

