चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड स्थित सिमदी गांव में शुक्रवार को शहीद सुनील महतो स्मारक समिति की एक बैठक प्रशांत महतो की अध्यक्षता में हुई. यहां मुख्य अतिथि समाजसेवी लालटू महतो रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जून को सिमदी चौक में प्रशांत महतो की जमीन पर शहीद सुनील महतो का प्रतिमा अनावरण किया जायेगा. इस दौरान विशाल जनसभा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसके मुख्य संरक्षक लालटू महतो, संरक्षक गोपन पड़िहारी, बलराम महतो, घनश्याम महतो, अध्यक्ष प्रशांत महतो, उपाध्यक्ष निर्मल महतो, अनूप महतो, सचिव स्वरूप कुमार महतो, सह सचिव बुबाई महतो, मनोज महतो, कोषाध्यक्ष राहुल महतो, सलाहकार समिति कोकिल चंद्र महतो, सुधीर महतो, अमर हांसदा, बबलू हेंम्ब्रम, संजीत सिंह, असित महतो, वासुदेव महतो, एसपीबीके गुलियार व सदस्य विजय महतो, तापस महतो, धनंजय महतो, हेमंत महतो, मनोज महतो, कृष्ण महतो, धीरेन महतो, तृप्ति महतो, निपेन महतो, परिमल महतो, विजय महतो, अजय महतो, धनंजय महतो, भाग्यवान महतो, मिथुन महतो, आकाश सीट , मुकेश महतो, सिमंत राज आदि को चुन लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है