घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र की भादुआ पंचायत स्थित घोटीडूबा सबर बस्ती में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को धक्का दे दिया. जमीन पर गिरने से पत्नी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार (30 अक्तूबर) की सुबह करीब 11 बजे की है. इसकी सूचना पुलिस को करीब 30 घंटे बाद शुक्रवार को मिली. पुलिस पहुंची, तब तक परिजन शव लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. चिकित्सकों ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित किया. शनिवार को पोस्टमार्टम होगा. मृतका की पहचान प्रमिला सबर (35) के रूप में हुई है. उसके पति सनातन सबर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.उजड़ गया सात बच्चों का संसार
प्रमिला सबर की मौत से सात बच्चों (चार पुत्री और तीन पुत्र) का संसार उजड़ गया. पूरा गांव शोक और आक्रोश में है. पुत्र सूर्य सबर और शिव सबर ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे. पास के पूजा स्थल पर गये हुए थे. लौटने पर उन्होंने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया. घाटशिला पुलिस मामले की जांच कर है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
हत्या करने का इरादा नहीं था : पति
सनातन सबर ने बताया कि लगभग सुबह 11 बजे पत्नी प्रमिला सबर के साथ खाना खा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर पत्नी को धक्का दे दिया. वह गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. उसने कहा कि उसका इरादा हत्या का नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

