घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा में कॉलेज के कुल 575 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से मेरिट के आधार पर शीर्ष 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को आदिनीति डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं वर्णनात्मक प्रश्नों सहित कुल 100 अंकों का पेपर लिया गया. ज्ञात हो कि आदिनीति डेवलपमेंट फाउंडेशन ने वर्ष 2025 से ‘सूर्य एवं कुंती बेसरा स्कॉलरशिप’ की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर वर्ष घाटशिला कॉलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति समुदाय के दस प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई में सहयोग किया जाता है. परीक्षा के संचालन एवं परिणाम जारी करने में डॉ. डीसी राम, डॉ. संदीप चंद्रा, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. एसपी सिंह, प्रो. इंदल पासवान, डॉ मो. सज्जाद, डॉ. कुमार विशाल, प्रो. सोमा सिंह, प्रो. राम विनय श्याम, प्रो. अर्चना सुरीन, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. पूंजीशा बेदिया, डॉ. चिरंतन महतो, शंकर महली, माणिक मार्दी, बसंती मार्दी, प्रसेनजीत मंडल, दीपक विश्वास एवं रघुनाथ मुर्मू की सक्रिय भूमिका रही. कॉलेज के प्राचार्य ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि नितिशा बेसरा की यह पहल अत्यंत प्रेरणादायक है, जिससे आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. बताया गया कि बुधवार (7 जनवरी) को संताली विभाग द्वारा आयोजित संताली भाषा सम्मान दिवस समारोह में चयनित विद्यार्थियों को आदिनीति डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
चयनित टॉप 10 विद्यार्थी:
सागेन मुर्मू, बुदिल हांसदा, कापरा सोरेन, माही सोरेन, जयश्री मानकी, पिंकी मुर्मू, सुनीता मुर्मू, नासो टुडू, रानिका हांसदा एवं राजा राम हेंब्रम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

