बहरागोड़ा. बहरागोड़ा महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शनिवार को हो गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा ने की. दूसरे दिन मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी रहे. महाविद्यालय परिवार ने मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. डॉ षाड़ंगी ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. मुख्य वक्ता नालंदा महावीर विश्वविद्यालय के प्रो सुशीम दुबे ने ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और समकालीन शैक्षिक परिवेश पर चर्चा की. कुछ शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया. प्रतिभागियों को सुझाव देते हुए उनके शोध कार्यों को और सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ डी राजन ने दिया. इस संगोष्ठी में प्रोफेसर, शिक्षाविद और विद्यार्थी शामिल हुए. संगोष्ठी में शामिल पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

