गालूडीह. गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर में आयोजित मां बासंती पूजा (चैती दुर्गा पूजा) ऐतिहासिक है. यहां 55वें साल इस बार पूजा हुई. रविवार को महानवमी पूजा पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक मंदिर भक्तों के खचाखच भरा रहा. महानवमी पूजा में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शामिल हुए. दोनों ने मां बासंती की पूजा कर समृद्धि मांगी और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. इस दौरान दोनों ने विनय दास बाबाजी से मिलकर आशीर्वाद लिया और भोग ग्रहण किया. मौके पर मंत्री के साथ झामुमो नेता कालीपद गोराई, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, श्रवण अग्रवाल, मंटू महतो, जुझार सोरेन, अबनी महतो, दुलाराम टुडू आदि उपस्थित थे. सोमवार को दशमी पूजा के साथ पूजा का समापन हो जायेगा.
भक्तों ने किया भोग ग्रहण
वहीं, मंदिर परिसर में दोपहर में दस हजार से अधिक भक्तों के बीच खिचड़ी और खीर का महाभोग बांटा. दूर-दराज से हजारों की संख्या में भक्त भोग ग्रहण करने शामिल हुए. कई क्विंटल चावल, दाल, सब्जी का भोग तैयार हुआ था. वहीं, अरवा चावल और धूप से खीर तैयार हुआ था. महिला-पुरुष, बच्चे, युवा सभी बैठकर खिचड़ी, चटनी और खीर का प्रसाद ग्रहण किये. मंदिर के बाहर युवा संघ समिति की ओर से बुंदिया और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दुलीचंद अग्रवाल, सदस्य संजय अग्रहरि, अजय सिंह, कबीर कुमार पांडा, अनूप हलदार, सपन महतो, सुभाष सिंह, महाराज साव, नारायण पांडा, गौतम पांडा समेत अनेक सदस्य धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे रहे.रंकिणी मंदिर में हुई बजरंगबली की पूजा
गालूडीह रंकिणी मंदिर परिसर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली की पूजा पुजारी ने विधि विधान से की. सुबह से दोपहर तक पूजा होती रही. मंदिर में पूजा के बाद लोग अपने-अपने घरों में झंडा पूजन कर महावीरी पताका लगाये. मंदिर परिसर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को सजायी गयी थी. पूजा कर लोगों ने हनुमानजी से आशीर्वाद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

