गालूडीह.
एमजीएम थाना क्षेत्र की बेलाजुड़ी पंचायत स्थित गुरूमा लैंपस का गोदाम भर गया है. अब यहां धान रखने की जगह नहीं बची है. पिछले दो सप्ताह से यहां धान खरीदी बंद है. इसके कारण किसान खुले बाजार और हाट में 15-16 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर हैं. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है. लैंपस के कर्मियों ने बताया कि चावल मील ने लैंपस से धान उठाव नहीं किया है. इससे गोदाम खाली नहीं हो पा रहा. इधर, किसानों ने इसकी शिकायत जिला सहकारिता पदाधिकारी से की है. किसानों ने आरोप लगाया है कि विभागीय पदाधिकारी गुरुमा लैंपस में धान खरीदी की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं. अभी मकर का समय है. लैंपस में अभी धान नहीं खरीदा गया, तो बाद में कोई फायदा नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

