घाटशिला. घाटशिला के लालडीह स्थित माटीकला भवन में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के नेतृत्व में झामुमो विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन ने की. बैठक की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर व 2 मिनट का मौन रखकर हुई. बैठक में जिला संयोजक बाघराय मार्डी ने सुझाव दिया कि 18 अगस्त को फूलडुंगरी स्थित माझी महाल परगना में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि और स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की जाये. दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रामदास सोरेन की सोच और जनता के भरोसे पर हमें राज्य की बागडोर मिली है. हमें आगे भी मजबूती से कायम रखना है. बैठक में तय हुआ कि कुछ विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे अफवाहों और नकारात्मक प्रचार पर ध्यान न दें. केवल केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से जारी आधिकारिक जानकारी को मान्य माना जायेगा. कुणाल इस समय दिल्ली में रहकर मंत्री की देखरेख कर रहे हैं. बैठक सिर्फ शोक और प्रार्थना का मंच नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में संगठन की एकता और मजबूती का संकल्प है. बैठक में कान्हू सामंत, जगदीश भकत, रामदास हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, अर्जुन चंद्र हांसदा, सुराय टुडू, बाबूलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

