घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता-2025 का मंगलवार को समापन हुआ. पुरुष और महिला वर्गों में मेजबान घाटशिला महाविद्यालय की टीम चैंपियन बनी. वहीं, उप विजेता टाटा कॉलेज चाईबासा की टीम रही. तीसरे स्थान पर महिला वर्ग में जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा और पुरुष वर्ग में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज रहा. व्यक्तिगत पुरस्कार महिला वर्ग में बेस्ट रेडर शिनी बानरा (टाटा कॉलेज), बेस्ट डिफेंडर सबिता जेराई (जीसी जैन कॉलेज) और ऑलराउंडर प्रियंका कुमारी (घाटशिला कॉलेज) चुनी गयीं. पुरुष वर्ग में बेस्ट रेडर अशोक शिरका (टाटा कॉलेज), बेस्ट डिफेंडर उद्धव गोराई तथा ऑलराउंडर सुमन महतो (दोनों घाटशिला कॉलेज) रहे. प्रतियोगिता संचालन में जिला कबड्डी एसोसिएशन के विक्रमेश कुमार, प्रमोद कुमार और विजय कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, केयू के वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार, बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, सामाजिक कार्यकर्ता नवल सिंह, प्रताप कुमार अधिकारी, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अवधेश कुमार आदि मौजूद थे. प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

