घाटशिला. घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा सर्जेंट श्रुति रॉय को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विशेष सम्मान दिया. बीते 25 फरवरी को रांची में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान मिला. मौके पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, एनसीसी अधिकारी और शिक्षाविद् शामिल हुए. सर्जेंट श्रुति रॉय ने सीएटीसी, आइजीजीबीसी, आरडीसी जैसे सात महत्वपूर्ण शिविरों में भाग लिया. हर चुनौती को पार किया. वह 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो चुकी है.
श्रुति की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष
विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि श्रुति ने साबित कर दिया कि इरादे मजबूत हों, तो कोई लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने कहा कि श्रुति जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले से उक्त सम्मान पाने वाली श्रुति अपने वर्ग में एकमात्र छात्रा हैं. उनकी इस सफलता पर परिजन, विद्यालय और समूचा घाटशिला गर्व महसूस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

