12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला बाजार में 10 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

धनतेरस पर शनिवार को घाटशिला के बाजारों में धन की बारिश हुई.

घाटशिला.

धनतेरस पर शनिवार को घाटशिला के बाजारों में धन की बारिश हुई. शोरूम में कार, बाइक और स्कूटी की खरीदारी के लिए सुबह से हलचल रही. वहीं ज्वेलरी दुकान, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के साथ झाड़ू की खरीदारी भी खूब हुई. शाम में बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे. घाटशिला में धनतेरस पर लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार का अनुमान है. दो और चार पहिया वाहनों की बिक्री में इस वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. जीएसटी में 10 प्रतिशत की कटौती के बाद वाहन खरीदारी में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है. अनुमान है कि घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में करीब 10 करोड़ रुपये की कुल खरीदारी हुई.

वाहन बिक्री से उत्साह, बुकिंग में रिकॉर्ड वृद्धि

फूलडुंगरी स्थित टाटा मोटर्स के प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि रविवार तक कुल 35 चार पहिया वाहनों की बुकिंग हुई है, जिसकी अनुमानित बिक्री ढाई करोड़ रुपये है. पावड़ा हाइवे स्थित मारुति सुजुकी पेबको मोटर्स के प्रबंधक मनीष चौधरी ने बताया कि 15 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. डेढ़ करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है. फूलडुंगरी स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के प्रबंधक एस नील ने बताया कि नए शोरूम में ही धनतेरस के मौके पर 10 बुकिंग हुई है. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है. वहीं डायनेमिक मोटर्स टीवीएस के प्रबंधक मॉरीशस ने बताया कि अब तक 35 से 40 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 30% की बढ़ोतरी

हीरो लकी मोटर्स, बीडीएस स्कूल के पास के संचालक फिरोज आलम ने बताया कि धनतेरस और दिवाली दोनों दिनों में 80 दोपहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है. इसमें 70 बाइकों की बुकिंग हो चुकी है. बिक्री का अनुमान 80 लाख रुपये का है. कामाख्या होंडा, नुआग्राम के संचालक उदय शर्मा ने बताया कि 70 मोटरसाइकिल और स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है. प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है. मुख्य सड़क के किनारे स्थित यूनियन बाइक सेंटर हीरो के संचालक संदीप टुडू ने बताया कि 20 मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई है. इसके अलावा, घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में 15 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री भी दर्ज की गयी. इससे लगभग 5.5 लाख रुपये की आमदनी हुई. पूजा और पारंपरिक वस्तुओं की खरीदारी: क्षेत्र के कुंभकार समुदाय के लोगों द्वारा मिट्टी के दीपक, धूपदानी, गुल्लक, कलश और तेल के दीयों की बिक्री की गयी. सड़कों के किनारे नारियल, झाड़ू, हल्दी, धनिया, नमक और झाड़ू की भी जोरदार बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel