धालभूमगढ़. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से नरसिंहगढ़ गांव को सौर ऊर्जा से रोशन किया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ बबली कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सोलर प्लेट लगाने वाली एजेंसी केजीडीसी इंटरप्राइजेज के सीनियर मैनेजर अंशुमन प्रियदर्शी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि योजना से कोई भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है. उसे 300 यूनिट बिजली फ्री मिल सकती है. इसके अलावा सामुदायिक कनेक्शन हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट के लिए कनेक्शन दिया जायेगा.
30 से 78 हजार रुपये तक मिलेगी सब्सिडी:
बताया गया कि घर में 2 किलो वाट की सौर ऊर्जा के लिए 1.70 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी. इसी प्रकार 3 किलोवाट के लिए 2.15 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 78 हजार रुपये सब्सिडी दी जायेगी. 1 किलो वाट के लिए 75 हजार रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 30 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी. सौर ऊर्जा के लिए बिजली का कनेक्शन आवश्यक है. इसके अलावा आधार कार्ड व बैंक केवाइसी जरूरी है.सरकारी बैंक से मिलेगा लोन:
कोई व्यक्ति सौर ऊर्जा योजना का लाभ लेना चाहता है, तो सरकारी बैंकों से 6% ब्याज दर पर फाइनेंस मिलेगा. 10% राशि डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक फाइनेंस होगा. जिला में सौर ऊर्जा से आच्छादित करने के लिए 10 गांव का चयन किया गया है, जिसमें प्रखंड के नरसिंहगढ़ गांव को सौर ऊर्जा से आच्छादित करना है.2026 तक सौर ऊर्जा से रोशन होगा नरसिंहगढ़ :
बीडीओ बबली कुमारी ने कहा कि सामुदायिक स्थान के लिए सूची तैयार कर अगली बैठक में प्रस्ताव रखें. कोई अपने आवास पर सौर ऊर्जा लगाना चाहता है, तो उसे प्रोत्साहित करें. जून 2026 तक पूरे नरसिंहगढ़ गांव को सौर ऊर्जा से रोशन करना है.सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर होगा बड़ाजुड़ी गांव
घाटशिला. प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत भवन के पास शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मुखिया रायश्री सामाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. यहां बताया गया कि बड़ाजुड़ी गांव को प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना के तहत चयनित किया गया है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां 901 घरों में 3984 आबादी है. योजना से घर-घर सौर ऊर्जा आधारित बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.किसानों को 97% अनुदान पर मिल रहा सोलर पंप:
इसी क्रम में किसान समृद्धि योजना व किसान कुसुम योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. प्रखंड कृषि प्रभारी अमरनाथ पांडे ने किसानों को बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त सहयोग से किसानों को 96-97% अनुदान पर सोलर पंप सेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसमें राज्य सरकार का लगभग 71-72% और केंद्र सरकार का 25% अनुदान शामिल है. 1 किलोवाट से 5 किलोवाट तक सोलर सिस्टम घर-घर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया बतायी. पंचायत सचिव प्रियंका एका ने कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य बड़ाजुड़ी गांव को सौर ऊर्जा आधारित और विद्युत-मुक्त मॉडल गांव बनाना है. ग्रामीणों को आवेदन प्रक्रिया व लाभ लेने के तरीके समझाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

