चाकुलिया. शिबू रंजन खां मेमोरियल डिग्री कॉलेज चाकुलिया में सत्र 2025-2029 के नये छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया. नए छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक मनिंद्रनाथ पालित ने कहा कि चाकुलिया का डिग्री कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. प्राचार्य डॉ काशी नाथ महतो ने कहा कि डिग्री कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है. कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जाता है. मौके पर रामस्वरूप यादव, तपन घोष, दिलीप बेरा, गौरांग बारीक, देवब्रत हेंब्रम, रीता महतो, मंगलमयी मुर्मू, कुनामी मुर्मू, अजय कुमार मुर्मू, पिंटू कुमार पांडा, जावेद अख्तर, विवेकानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

