7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सड़क निर्माण से खुलेंगे विकास के रास्ते : सोमेश

सड़कों से आवागमन सुगम होगा ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी गति

धालभूमगढ़. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने बुधवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में लगभग 50 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. अधिकतर योजनाएं सड़क निर्माण के लिए थीं. विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इससे विकास के रास्ते खुलेंगे. लंबे समय से प्रखंड कमेटी व ग्रामीणों द्वारा इन सड़कों की मांग की जा रही थी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, उपाध्यक्ष चैतन्य मुर्मू, कमल मंडल, सुबोध मुर्मू, विक्रम सोरेन, वापी बनर्जी, पुलक नामता, धीरेन पाल, शुभाशीष साव, सरवत मुर्मू, फूलमनी टुडू, गुरूवारी हांसदा, विनोद चौबे समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

जुगीशोल पंचायत के दलकी मौज के आदिवासी टोला में मुख्य पथ से शिव मंदिर तरफ 500 फीट पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण 6.49 लाख, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ के चारचक्का मौजा में वासुदेव हांसदा के निजी तालाब पर स्नान घाट, चेंजिंग रूम का निर्माण 4.77 लाख, चुकरीपाड़ा पंचायत के ऊपरसोली में बासित मुर्मू के घर से शासमगोड़ा तक 700 फीट पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण 9.06 लाख, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के नरसिंहगढ़ में अंबिका दास के घर से श्मशान घाट तक 500 फीट पीसीसी पथ का निर्माण 6.49 लाख, पावड़ा नरसिंहगढ़ के दूधचुआं में मुख्य सड़क से ग्राम प्रधान लुलु सिंह के घर तक 500 फीट पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण 6.49 लाख, कोकपाड़ा पंचायत के घोड़ातोड़िया में आरसीसी पुलिया से गांव तक 500 फीट पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण 10.35 लाख, जूनबनी पंचायत के जूनबनी टोला माटियालडीह के कुल्ही में 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण 6.49 लाख शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel