13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : लालडीह में फ्लाइओवर निर्माण शुरू, 10 परिवारों को भूमि खाली करने की नोटिस

घाटशिला प्रखंड में लालडीह रेलवे फाटक के पास शुक्रवार से फ्लाई ओवर निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी.

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड में लालडीह रेलवे फाटक के पास शुक्रवार से फ्लाई ओवर निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी. इसका काम जीसीपीएल कंपनी रांची को मिला है. फिलहाल स्थल की सफाई और समतलीकरण का कार्य चल रहा है. यहां रेल भूमि पर बसे 10 से 12 परिवारों को विभागीय अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर जगह खाली करने का नोटिस दिया है. इससे परिवारों की चिंता बढ़ गयी है.

एच टाइप डिजाइन में बनेगा नया ओवरब्रिज

जानकारी के अनुसार, लालडीह रेलवे फाटक से लगभग 25 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा, जो आगे कटिंगपाड़ा आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) से जुड़ेगी. वर्तमान में गोपालपुर का आरओबी वाई टाइप संरचना में बना हुआ है, जबकि नया आरओबी एच टाइप डिजाइन में तैयार किया जायेगा.

जल्द हटाया जायेगा ट्रांसफॉर्मर

रेल भूमि पर सफाई कार्य में लगे राम पात्रो ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य जीसीपीएल कंपनी को मिला है. सफाई का काम चल रहा है. ट्रांसफॉर्मर जल्द हटाया जायेगा. विद्युत विभाग को सूचना दी गयी है. फ्लाई ओवर निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होने की उम्मीद है. विस्थापन की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त है.

परिवारों ने एक माह की मोहलत मांगी

स्थानीय निवासी अनीता देवी ने बताया हम लोग 30 साल से यहां रह रहे हैं. रेलवे के अधिकारी ने एक सप्ताह में घर खाली करने को कहा है. हम गरीब हैं. इतने कम समय में कहां जाये. किराये का मकान नहीं मिल रहा है. इसी तरह चुन्नू चौधरी की पत्नी पिंकी चौधरी ने कहा कि हमारे पिता इसी जगह पर रहते थे. अब घर तोड़ने का आदेश मिला है, तो पूरे परिवार के सामने छत की चिंता है. सुबह से भाड़े का मकान खोजने निकलते हैं, लेकिन किराया बहुत अधिक बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कम से कम एक माह की मोहलत देने की मांग की है ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel