घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को मुखिया बनाव मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की गयी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत स्वच्छता अभियान पर चर्चा हुई. यहां सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि धरमबहाल पंचायत के धरमबहाल गांव को योजना से चिह्नित किया गया है. गांव के प्रत्येक घर को डस्टबिन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें घरों से निकलने वाला कचरा, सब्जी व रसोई के अपशिष्ट को रखा जायेगा. कचरा संग्रह के लिए गांव में केंद्र बनाये जायेंगे. कचरा उठाव के लिए ठेला-रिक्शा की व्यवस्था की जायेगी. यहां से एकत्रित कचरे को प्रखंड मुख्यालय स्थित कचरा निष्पादन केंद्र तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि स्वच्छता व्यवस्था के संचालन के लिए प्रत्येक घर से प्रतिमाह 60 रुपये शुल्क लिये जायेंगे.
तामुकपाल में प्लास्टिक कचरा निष्पादन केंद्र खुलेगा:
तामुकपाल में प्लास्टिक कचरा निष्पादन के लिए अलग से केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. फिलहाल मशीन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गयी. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम मोतीलाल बेसरा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है. जब तक पंचायत के सभी लोग आगे आकर सहयोग नहीं करेंगे, तबतक स्वच्छता का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है. बैठक में बीपीआरओ धरमु उरांव, ग्राम प्रधान मुकेश मुर्मू, ग्राम प्रधान बयला मार्डी, पंसस उषा टुडू, उप मुखिया मोना दास, नीलिमा धवरिया, सुनीता दलाई, फरीदा खातून मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

