घाटशिला.
दीपावली को लेकर घाटशिला के सांढ़पुरा स्थित जिला परिषद परिसर में अस्थायी पटाखा की दुकानें सज गयी हैं. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद यहां कई अस्थायी दुकानें लगायी गयी हैं. दुकानदारों ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 18 से 20 अक्तूबर तक पटाखा बिक्री की अनुमति दी गयी है. सत्यनारायण पुष्टि, नारायण अग्रवाल, कौशल किशोर सिंह, सुरेश कुमार और अमित किशोर सिंह के नाम पर पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी किए गये हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार महंगाई के बावजूद पटाखों की अच्छी बिक्री हो रही है. फूलझड़ी 20 से 80 रुपये, पटाखा 50 से 350 रुपये, रॉकेट 50 से 250 रुपये, अनार 50 से 350 रुपये तक बिक रहा है. व्यापारियों ने कहा कि रविवार को भीड़ में बढ़ोतरी हुई है. अधिक बिक्री सोमवार को होने की संभावना है. उनका कहना है कि कितना पटाखा बिकेगा, इसका अंदाजा तो सोमवार को ही लगेगा. इधर, दाहीगोड़ा व मऊभंडार बारी मैदान में कई अस्थायी पटाखा की दुकानें लगी हैं. पटाखा खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ देखी गयी.पटाखा दुकान लगाते समय ज्वलनशील सामग्री का उपयोग न करें
अग्निशमन विभाग ने कहा कि पटाखा दुकान लगाते समय ज्वलनशील सामग्री का उपयोग नहीं करें. दुकानों के बीच दूरी बनाकर रखें. अधिकृत गुणवत्ता वाले पटाखे ही रखें. दुकान के समीप पटाखा छोड़ना सख्त वर्जित है. इसके अलावा प्रत्येक दुकान में पानी, बालू, पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्वीशर और स्मॉक डिटेक्टर अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही फायर इंजन के आने-जाने का मार्ग सुगम बनाये रखने को कहा गया. अग्निशमन पदाधिकारी ने आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर स्टेशन के मोबाइल नंबर 9296793961 या टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

