पोटका. झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से सोहदा पंचायत के बालीजुड़ी में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निर्माण कराया जायेगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया. यहां समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निर्माण 3.17 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा, जहां 10 गांव के 750 किसान लाभान्वित होंगे. यहां किसानों को मधु पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, गाय, बकरी, बतख और सुअर पालन के साथ जैविक खेती की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके अलावा कृषि, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी. इससे किसान न केवल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे. यह योजना पूर्वी सिंहभूम जिले की छठी और पोटका प्रखंड की पहली कृषक पाठशाला होगी. यह किसानों की क्षमता को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी. किसान के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, बीटीएम कौशल झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामणी मुर्मू, मुखिया बिदेन सरदार, पंसस सीताराम हांसदा, सचिन पोद्दार, जीवन शर्मा, अनील मुर्मू ,बरियार मार्डी, रामदेव हेंब्रम, हितेश भकत, शिबुराम सोरेन, ईश्वर सोरेन, डा. हिमांशु भकत, दुलाल गोप, भूवनेश्वर सरदार, धानीराम हांसदा, कुंवर हांसदा, सोनामनी मुर्मू सहित कई सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

