मुसाबनी. डुंगरीडीह के भीम माहली की ओर से नौकरी की मांग पर बागजांता माइंस जाने वाली सड़क पर आवागमन रोकने से मंगलवार को लगातार चौथे दिन यूसिल की बागजांता खदान में काम बंद रहा. हालांकि, बाद में अंचल कार्यालय मुसाबनी में अंचल निरीक्षक कन्हाई लाल हांसदा की अध्यक्षता में वार्ता हुई. इसमें बागजांता माइंस में बीते चार दिनों से जारी गतिरोध का समाधान हो गया. बैठक में यूसीआइएल प्रबंधन ने भीम माहली को उनके पुत्र की बहाली की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भीम माहली ने सड़क जाम खत्म करने पर सहमति जतायी. प्रबंधन ने बताया कि बुधवार की सुबह से बागजांता माइंस में काम फिर से शुरू कर दिया जायेगा. वार्ता में बागजांता माइंस के मैनेजर रोहित कुमार, उप प्रबंधक महेश्वर साहु और डुंगरीडीह सड़क जाम करने वाले निवासी भीम माहली व उनके पुत्र राकेश माहली मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे रहने वाले भीम माहली अपने बेटे को खदान में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. सड़क से आवागन रोके जाने पर प्रबंधन ने बागजाता माइंस बंद कर माइंस में नो वर्क नो पे का नोटिस लगा दिया. इससे करीब 350 ठेका श्रमिकों का रोजगार प्रभावित हो गया. पिछले चार दिनों से ठेका श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा था. प्रबंधन ने माइंस से पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी स्थायी मजदूरों को जादूगोड़ा माइंस में ड्यूटी के लिए भेजा है. मंगलवार की शाम अंचल कार्यालय में बैठक बुलायी गयी. प्रभारी सीओ पवन कुमार बैठक में उपस्थित नहीं हो पाये. अंचल निरीक्षक कन्हाई लाल हांसदा, यूसीआइएल की ओर से बागजांता खान प्रबंधक रोहित कुमार, उप प्रबंधक महेश्वर साहू पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

