10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : घाटशिला में बंद मिला एक्सचेंज कार्यालय, एसपीएमआरएम मिशन की कई योजनाएं ठप

डीसी का घाटशिला प्रखंड में कार्यालयों और योजनाओं का औचक निरीक्षण किया- कौशल प्रशिक्षण केंद्र में कंप्यूटर सीखने वाले युवक-युवतियों की सूची मांगी

घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को घाटशिला प्रखंड में नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, स्किल सेंटर और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ) और कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. डीसी सबसे पहले एक्सचेंज कार्यालय पहुंचे. यहां एक्सचेंज कार्यालय बंद मिला. उन्होंने नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में काउंसलर रूम, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया. मौके पर पदाधिकारियों से निबंधित युवाओं की जानकारी ली.

पदाधिकारी अपने स्तर से नियोजन की दिशा में सार्थक प्रयास करें

डीसी ने कहा कि जिले और आसपास के जिलों में सैकड़ों की संख्या में निजी कंपनियां संचालित हो रही हैं. पदाधिकारी अपने स्तर से पहल करते हुए प्रशिक्षित युवाओं के नियोजन की दिशा में सार्थक प्रयास करें. उन्होंने अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में अनुवादित करते हुए करियर चार्ट डिस्पले करने के निर्देश दिये. नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए सभी विद्यालयों में करियर चार्ट लगाना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों को 10 वीं के बाद किस संकाय में क्या संभावना भविष्य में रहेगी. इसका पहले से जानकारी मिल सके.

एसपीएमआरएम से संचालित कई योजनाएं बंद

डीसी ने पत्रकारों को बताया कि प्रखंड में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) से संचालित कई योजनाएं बंद हैं. कई योजनाओं का काम पूरा हो गया है. किसी कारणवश योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने आये हैं. डीसी ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बिरसा योजना, कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

प्रशिक्षण के बाद युवाओं के रोजगार की व्यवस्था होगी

कौशल प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक रोशन कुमार से डीसी ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे युवा की सूची उपलब्ध करायें, ताकि सरकारी कार्यालयों में उन्हें रोजगार दिया जा सके. सिलाई का प्रशिक्षण के बाद युवतियों को ऋण दिलाने की दिशा में पहल करें. निर्माण सर्विस प्राइवेट लिमिटेड प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि दो वर्षों से केंद्र संचालित है. लगभग 420 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उन्हें रोजगार की दिशा में निजी और सरकारी संस्थानों में पहल की जाती है.

गर्ल्स के लिए 50 व ब्वॉयज के लिए 100 बेड का हॉस्टल बनेगा

डीसी ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वर्कशॉप के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. आइटीआइ परिसर में गर्ल्स के लिए 50 बेड और ब्वॉयज के लिए 100 बेड के हॉस्टल का निर्माण, ओपन जिम और खेल मैदान के निर्माण का प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. मौके पर एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्रा, नियोजन पदाधिकारी घाटशिला चेतन कुमार शर्मा, नियोजन पदाधिकारी जमशेदपुर अरविंद कुमार, आईटीआई के प्राचार्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel