17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 4 रनों से जीतकर एवरेस्ट मुसाबनी चैंपियन

मऊभंडार. 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल फ्लड लाइट में खेला गया

प्रतिनिधि, घाटशिला

एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार की शाम मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह व आइसीसी के कार्यकारी निदेशक सह यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी ने की.

फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. एवरेस्ट क्रिकेट क्लब, मुसाबनी ने गत वर्ष की विजेता फाइटर इलेवन, घाटशिला को चार रन से पराजित किया. अंतिम गेंद तक दर्शकों में रोमांच रहा. टॉस जीतकर एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 106 रन बनाये. दीपू ने 45 रन व नवीन ने 36 रन बनाये. फाइटर इलेवन के अनुज ने तीन विकेट, कासिम ने एक विकेट हासिल किया. फाइटर इलेवन घाटशिला की टीम 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी. सुधाकर ने नाबाद 53 रन, कप्तान राज पासवान ने 16 रन का योगदान दिया. एवरेस्ट मुसाबनी के हिम्मत ने दो विकेट झटके. टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. फाइटर इलेवन घाटशिला के सुधाकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

मुख्य अतिथि एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह एवं आईसीसी के कार्यकारी निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने संयुक्त रूप से डेढ़ लाख रूपये का चेक व ट्रॉफी प्रदान किया. उप विजेता फाइटर इलेवन, घाटशिला को 1 लाख रूपये का चेक व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. वहीं दो सेमीफाइनल खेलने वाली एवरग्रीन, जमशेदपुर टीम एवं एमबीसी मानगो (न्यू), जमशेदपुर को 40-40 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गयी. मौके पर जीएम माइंस दीपक कुमार श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर संपथ संगी, कमलेश कुमार, एनएस जांगडे, अर्जुन लोहरा, सुमित एक्का, दिनेश साव, बीएन सिंहदेव, ओम प्रकाश सिंह, जयंत उपाध्याय, गुरुवचन सिंह, एनके राय, महमूद अली, बिमलेश कुमार, शक्ति प्रसाद धल, चेतन सिन्हा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

अतिथियों ने दिवंगत मजदूर नेता स्व बासुकी सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. फाइनल मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों व आयोजन समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. अतिथियों ने प्रतीकात्मक बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की. मैदान में आतिशबाजी ने माहौल को और उत्सवपूर्ण बना दिया.

मुख्य अतिथि सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार 31 वर्षों से स्व बासुकी सिंह की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना सराहनीय और गौरवपूर्ण है. बासुकी बाबू जुझारू मजदूर नेता थे. उन्होंने हमेशा मजदूरों की आवाज बुलंद की. क्षेत्र की जनता उन्हें सम्मान और आदर के साथ याद करती है. खिलाड़ी जीत-हार की चिंता किये बिना खेल का आनंद लें. खेल भावना के साथ मैदान में उतरें.

स्व बासुकी सिंह की पत्नी इंदू देवी, कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, काल्टू चक्रवर्ती, मऊभंडार ओपी प्रभारी नीरज कुमार गुप्ता, मनोज मरांडी, नवल सिंह, मो जावेद, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, एनके राय, काशु हांसदा, शक्ति प्रसाद धल, जेपी मिश्रा, विकास पटनायक, चंपक कुमार, जीवन मिश्रा, आशीष राउल, संदीप भट्टाचार्जी, संदीप चटर्जी, संजय मजुमदार, संदीप मुखी, उपाध्यक्ष नवनीत लाल पटेल, गुरबचन सिंह, मदन लामा, महेंद्र शर्मा, चेतन सिन्हा, संजय कुमार, तमाल महतो, दीपक जायसवाल, जितेंद्र सिंह धारीवाल समेत खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel