गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की मुड़ाकाटी पंचायत में हाथियों के झुंड ने शनिवार रात दो गांवों में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अर्जुनबेड़ा गांव के अजीत महतो, आसनबनी गांव के विनोद हांसदा और बल्लव हेम्ब्रम के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. साथ ही घरों में रखे धान-चावल को चट कर गया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड गांव के आसपास ही घूम रहा है. फिर भी विभाग की आंख नहीं खुल रही है. विनोद हांसदा के अनुसार शनिवार रात में वह अपने परिवार के साथ घर में सोये थे. रात लगभग दो बजे हाथियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. विनोद का परिवार किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. विनोद ने बताया कि हाथियों ने घर में रखे चावल, धान, आटा और चना खा लिया. दीवार और दरवाजे को तोड़ दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से हाथियों का झुंड गांव में उत्पात मचा रहा है. वन विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

