घाटशिला. घाटशिला के काशिदा एथलेटिक्स क्लब मैदान में गुरुवार को क्रिकेट अकादमी की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट केग प्रीमियर लीग सीजन 4 का शुभारंभ किया गया. यह क्षेत्र का एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है, जहां अंडर-14 खिलाड़ी ड्यूज बॉल से खेलते हुए नजर आएंगे. मुख्य अतिथि तापस चटर्जी व विशिष्ट अतिथियों प्रबाल विश्वास, उज्ज्वल सिन्हा, उत्तम सिन्हा, बिमल सिन्हा, नील शंकर दत्ता, तनुश्री पाल विश्वास, शिवरतन अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
उद्घाटन मुकाबला दत्ता इंटरप्राइज और कमसिस आइटी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दत्ता इंटरप्राइज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाये. अनुभव चौधरी ने 69 और आराध्या सिंह ने 38 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कमसिस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. दत्ता इंटरप्राइज ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच आराध्या सिंह को मिला. मैच के अंपायर प्रिया मुखर्जी और अभिषेक चौधरी व स्कोरर कुमार सुधांशु थे. आयोजन को सफल बनाने में शकील अहमद, शिवाजी चटर्जी, अर्जुन सिंह व प्रशांत सीट शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

