26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

east singhbhum news: हरे कृष्ण, हरे राम व जय श्री राम के जयकारों से गूंजा डुमरिया

डुमरिया के पांडुसाई में राधा-कृष्ण व गौर निताई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गयी.

डुमरिया.

डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत स्थित पांडुसाई गांव के शिव मंदिर प्रांगण के हरि मंडप में राधा-कृष्ण व गौर निताई की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को विधि-विधान के साथ हुई. गांव के बगल में बहती जय नदी से कलश में जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 121 महिलाएं सिर पर कलश रखकर कुमड़ाशोला शिव मंदिर व पांडुसाई शिवमंदिर की परिक्रमा करते हुए पूजा स्थल तक पहुंचीं. आगे-आगे कीर्तन मंडली चल रही थी. पूरा गांव हरे कृष्ण, हरे राम व जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. आयोजक मंडली ने भक्तों के लिए शरबत की व्यवस्था की थी. राधाकृष्ण व गौरांग नित्यानंद की मार्बल से बनी प्रतिमा राजस्थान से मंगायी गयी है. महाशिवरात्रि पर पांडुसाई गांव में बुधवार से 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा. इसका पूर्णाहुति व दधि उत्सव शुक्रवार को होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पांडुसाई के समस्त ग्रामीण जुटे हैं.

दधि महोत्सव से खंडामौदा में भागवत कथा का समापन:

बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत के पांचरुलिया गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का मंगलवार दधि महोत्सव के साथ समापन हुआ. पूजा-अर्चना के बाद के महाराज वैष्णव सुकदेव ब्रह्मचारी के नेतृत्व में गांव की परिक्रमा की गयी. भगवान के जयकारे से गांव गूंज उठा. मौके पर सैकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम को भागवत कथा सुनने के लिए कई मौजा के लोग पहुंचे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र जेना, सत्य किंकर जेना, राकेश धडा, कौशिक जेना, सुमन जेना, बिजन कुमार धाड़ा, समीर जेना, शुभेन्द मिश्र, शंकर प्रसाद कर आदि समेत कई लोगों ने भूमिका निभायी.

पुरनापानी गांव में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हुई:

घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित पुरनापानी गांव में मंगलवार को विधिवत शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. पुजारी दिव्यलोचन कर और बापी पाणिग्राही ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग स्थापित करायी. मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पूजा कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर ग्राम प्रधान आनंद सिंह, चंद्रमोहन सिंह, राजेन सिंह, सुनील सिंह, भरत सिंह, पक्षीराज सिंह, वासुदेव सिंह, अपीन सिंह, अजित सिंह, संतोष सिंह, सुशांत गोराई, साइबुचरण महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें