जादूगोड़ा. झारखंड ड्राइवर चालक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को जादूगोड़ा के सोहदा फुटबॉल मैदान में बैठक कर जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन ने झारखंड सरकार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के चालकों के लिए पेंशन योजना शुरू करने और निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों को नियुक्ति देने की मांग उठायी. महासंघ के नेताओं ने कहा कि सरकार ने निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. चालकों का कहना है कि बुजुर्ग ड्राइवरों को पेंशन सुविधा दी जानी चाहिये ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके.
संगठन की यह भी मांग है की सड़क पर 100 किलोमीटर की दूरी पर चालकों के लिए विश्रामगृह बनाया जाये. कंपनियों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. बीमार पड़ने पर ड्राइवरों के परिवार को एम्बुलेंस की सुविधा मिले. साथ ही निजी कंपनियों में चालकों के लिए निश्चित वेतन तय करने पर भी जोर दिया गया. इस प्रदर्शन में घाटशिला, जादूगोड़ा, पोटका और जमशेदपुर से बड़ी संख्या में चालक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

